Uncategorized

खौड़ केजीबीवी में किशोरी बाल मेले का हुआ आयोजन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली

खौड़ केजीबीवी में किशोरी बाल मेले में सास्कृतिक कार्यक्रम की दी धमाकेदार प्रस्तुति

किशोरी मेले 12 स्कूल के 507 विधार्थियों ने लिया भाग 42 स्टोल लगाकर बालिकाओं ने की प्रदर्शनी

खौड। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक किशोरी बाल मेला का आयोजन खौड के राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को आयोजित हुआ| कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग उप निदेशक प्रकाशचद सिंगाड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा कि आज के समय में जरूरत है | उन्होंने कहा कि बालिका पढेगी तो दो घर सुधरेंगे, आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है| साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया|

बालिकाऐं को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन कर आगे बढ़ने में लक्ष्य प्राप्त करना की दी प्रेरणा

कार्यक्रम में पाली जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय ) माध्यमिक राहुल राजपुरोहित ने कहा की आर्थिक स्थिति से पिछड़ी हुई बालिकाएं यहां रहकर अध्ययन करती है, इसलिए छात्रावास की बालिकाओं को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन कर आगे बढ़ने में लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए| पीईईओ मनाराम मीणा ने आवासीय विद्यालय की सशैक्षणिक गतिविधियों के प्रशंसा की| वार्डन सुमन चारण ने बताया कि बाल मेले में कक्षा 6 से 8 तक रानी ब्लॉक के 507 बालक बालिकाओं ने भाग लिया| जिसमें गणित व विज्ञान आधारित 42 स्टोले सजाकर की प्रदर्शनी की गई| वहीं अधिकारियों व बालकों ने निरीक्षण कर शिक्षा के संबंधित गतिविधियों की जानकारी लेकर उत्साह वर्धन किया|

 

इस मौके पर शिक्षा विभाग उपनिदेशक प्रकाशचद सिंगाड़िया , डीईओ व एडीपीसी राहुल राजपुरोहित , रानी पचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित , समाजसेवी वेनाराम परमार चांगवा , एपीसी प्रवीणसिह चारण, पाली बालिका शिक्षा प्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी, रानी शिक्षा विभाग आरपी आसाराम मीणा, ताज मोहम्मद पठान ,पीईईओ मनाराम मीणा, प्रधानघ्यपिका पूजा शर्मा,वार्डन सुमन चारण, वार्डन लीला मेघवाल, सेवानिवृत अधिकारी जवाहरलाल परिहार, सुन्दरलता परिहार, गुलाब कंवर , जयलता माधव, रानी पूर्व पचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा, बैक मैनेजर विजय वर्मा, समाजसेवी अरविंद जीनगर,फुआराम , मिश्रीलाल सीरवी, दिलिप आदरा, भीमाराम गुर्जर, फुलचंद मालवीय, बजरंगसिंह राठौड, देवराज टेलर, महेशचंदसिह मेडतिया, गोपाल त्रिपाठी, रिकु मीणा, प्रवीणकुमार, जसाराम मेघवाल,मुकेशकुमार, जेठाराम सहित कई शिक्षक एव बडी संख्या बालक बालिकाए उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!