*रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
*कार्यशाला मे आयुर्वेद एवम् योग के प्रचार के दौरान श्रमिको को योग अभ्यास करवा कर स्वस्थ रहने के गुर सिखाए*
सुमेरपुर 02/03/2025 सुमेरपुर तहसील के नौवी ग्राम पंचायत में महिला नरेगा श्रमिको के लिए योग प्रशिक्षक एवम् आयुष नर्सेज महासंघ के बेनर तले दो दिवसीय योग अभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया ,ग्राम विकास अधिकारी श्री भरत सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत नौवी में कार्यरत नरेगा श्रमिको को योग शिक्षक आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर ने योग के महत्व एवम् स्वास्थ्य लाभ के बारे मे जानकारी दी साथ ही मौसम परिवर्तन में रितुचर्या अपनाने पर जोर दिया, योग से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी , दुसरे दिन प्रातः काल आज योग प्रशिक्षक कल्पेश आर्य शिवगंज एवम् महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी सुमेरपुर ने समस्त नरेगा श्रमिको को , ग्रीवा चालान, स्कंद संचालन ,ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन ,वज्रासन , उष्ट्रासन, शशकआसान ,भुजंगासन, प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम , भ्रामरी व ध्यान का योगाभ्यास करवाया , साथ ही सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया, एवम् शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इनको जीवन में अपनाने पर जोर दिया, स्थानीय ग्राम प्रशासक श्री मति चंदा राठौड़ ने बताए कि रोज योगा अभ्यास करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं मानसिक तनाव दूर होता हैं आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने बताया थी हमारी संस्था मूल उद्देश्य “करो योग रहो निरोग, हर घर योग,आयुर्वेद अपनाओ स्वास्थ्य लाभ पाओ, की तर्ज पर योग एवम् आर्युवेद का नि:स्वार्थ भाव से सिरोही व पाली जिले मे कार्य कर रहे है आज की कार्यशाला में कार्यालय सहायक रूपाराम गेहलोत, समाज सेवी विनोद राठौड़, नीलेश बामणिया हर्षवर्धन सिंह राठौड़ पुष्कर राज जी मीणा, कुलदीप दवे तथा आयुष नर्सेज महासंघ के सदस्यों व ग्राम पंचायत कार्मिक का सहयोग रहा।