
बाली से सुरेश राजपुरोहित की रिपोर्ट
कांग्रेस संगठन मजबूत हैं मजबूत रहेगा- सिसोदिया …..
बाली विधानसभा कांग्रेस पर्यवेक्षक देवीसिंह सिसोदिया पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पूर्व सांसद प्रत्याक्षी संगीता बेनीवाल जिलाध्यक्ष अजीज दर्द का फालना पहुंचने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैन के सानिध्य मैं कार्यकत्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 कौम की जनहितेषी पार्टी हैं आने वाला समय कांग्रेस का होगा वर्तमान डबल इंजिन की सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हैं मंहगाई बेरोजगारी अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुकी है लेकिन जनता से खोखले भ्रमित वादा खिलाफ कर सत्ता मैं आई सरकार की कथनी एवं करनी मैं फर्क हैं इसका जवाब आने वाले पंचायत राज चुनावों मैं दिया जायेगा आज का युवा बेरोजगारी को लेकर निराश हो चूका है केन्द्र एवं राज्य की सरकारे सिर्फ खोखले वादे कर जनता को भ्रमित कर सत्ता मै आने के बाद कोई विकासशील योजनाएं देखने को नहीं मिलने से जनता निराश हैं कांग्रेस राज की जनहितेषी कल्याणकारी योजनाओं से आमजन खुश थे इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रतिपक्ष नेता भरत चौधरी सुरेश राजपुरोहित बारवा,पार्षद श्रीपालसिंह पूर्व पार्षद दलपतगिरी गोस्वामी,हैप्पी मेवाड़ा,उत्तमसिंह देवड़ा,दीपसिंह चौहान,सलीम कुरैशी, प्रवीण चौधरी, संभव मरलेचा,हुकमाराम सरगरा,मोहन मैंशन,इरफान खान, पुष्करसिंह,फकीर मोहम्मद सहित कई युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे*