आयुष नर्सेज महासंघ की पहल,, गर्मियों में परिंदों की प्याश बुजाने की कवायद ,नंदीस्वर श्री कृष्ण गोशाला नौवी मे परिंडे लगाए*
11/03/2025, नौवी (सुमेरपुर) राजस्थान सरकार के पशुपालन गोपालन मंत्री व शासन सचिव के आदेशानुसार नंदी स्वर गो शाला नौवी में पक्षियों के पानी के लिए परिंदे लगाएं योग शिक्षक/ आयुष नर्सिंग महासंग़ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल की ओर से सुमेरपुर ब्लॉक की समस्त गो शाला व पशु चिकित्सा पर परिंडे लगाने की घोषणा के अनुसार परिंडे लगाने आगाज बहु उद्देश्य पशु चिकित्सालय सुमेरपुर परिसर में ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार चावला के सानिध्य में 21 परिंडे बाधकर किया था ,साथ ही मेघवाल ने पशु चिकित्सालय कोलीवाड़ा डॉ ललित कुमार के सानिध्य में पंछियों के पानी के लिए 21 परिंडे लगाए ,आज स्थानीय नंदेश्वर श्री कृष्ण गो शाला नौवी मे गो शाला प्रबंधन समिति के सचिव सोहनलाल जी गोमतीवाल के सानिध्य में मुख बधीर पंछियों के लिए 21 परिंडे लगा कर ,परिंडे लगाने वाले कार्मिकों का धन्यवाद अर्पित किया और बताया कि गर्मियों के दिनों मे पक्षियों के पीने के पानी की समस्या होती हैं ऐसे में पक्षियों के लिए परिंदे लगाना पुण्य का काम है आज योग शिक्षक एवं आयुष नर्सेज महासंध के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर व उनकी टीम द्वारा गो शाला नौवी मे परिंडे लगाए हैं जिसमें पानी देने का दायित्व गो शाला के कार्मिकों को दिया गया है परिंडा लगाने में , गो शाला के मुनीम फूलचंद गर्ग, सहायक शंभूसिंह जी केराल शिक्षक अरविंद प्रजापत, शिक्षक कृष्णन मंडिया जी, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, रताराम मीणा ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक रूपाराम गोपाराम देवासी,थानाराम देवासी का सहयोग। रहा