रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
सुमेरपुर। गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट मीना समाज पाली, जालोर, सिरोही के अध्यक्ष पद को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल शिवगंज में संपन्न हुए। अंतरिम कमेटी अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को हुए चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें आमलिया निवासी रताराम मीणा को 20 मत मिले। इस प्रकार रताराम पुत्र धीराराम मीना को विजय घोषित किया गया। समर्थकों ने मीणा का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।