Uncategorized
गांव अनगोर से सोनाणा खेतलाजी पैदल यात्रा हुई रवाना
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

श्री सोनाणा खेतलाजी पैदल यात्रा गांव अणगोर से 28/3/2025 रवाना हुए श्री श्री 1008 बाल योगी नरेश नाथ जी रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
महाराज, बाल योगी जय नाथजी महाराज सोमनाथ जी महाराज वह वह साथ में सैकड़ो साधु संत पैदल यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
खेतलाजी महाराज से मंगल कामना की सभी की यात्रा मंगलम हो वह भामाशाह किशोर कुमार गहलोत, मोहनलाल मालवीय प्रकाश सोनम पीराराम राठौर राजकुमार विनोद गहलोत सुरेश हीरागर शंकर महादेव सुरेश गहलोत मांगीलाल माली रतन मीणा बगाराम विनोद बारोट अरुण गहलोत संदीप मालवीय संतोष राणा व36 कौम के सैकड़ो श्रद्धालु सभी पैदल यात्री यात्रा में भाग लेकर दिन में पेरवा पहुंचे और रात्रि विश्राम मुंडारा माताजी, वह सुबह रवाना होकर से सिदंली आना होते हुए जुनी धाम खेतलाजी पहुंचेंगे