
रिपोर्टर हिम्मत देवड़ा फालना
फेयरवेल पार्टी में मची राजस्थानी गीतों की धूम
एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में कला संकाय तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु कला संकाय तत्वावधान में फेयरवेल पार्टी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर विद्यार्थियों का ढोल नगाड़ों की थाप और तिलक लगाकर स्वागत करते हुए हुई। इस अवसर पर जयश्री मारू, खुशबू देवड़ा, पायल कवंर, प्रिया सुथार एवं प्राची मिश्रा द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब आपके जीवन की एक नई शुरुआत होने जा रही है जिसमें आप अपनी गलतीयो से सीखते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करे। महाविद्यालय उपाचार्य डॉ गौतम शर्मा ने कहा कि कॉलेज जीवन के ये अनमोल पल विद्यार्थियों को न केवल आपस में जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें तनावमुक्त भी रखते हैं। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अपना परिचय और रैंप वॉक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अपने बेहतरीन राजस्थानी गीतों द्वारा जीवाराम एंड पार्टी, मिरगेश्वर ने समा बांधा। कार्यक्रम संयोजक दलपत सिंह ने बताया कि मिस फेयरवेल जयश्री मारू एवं मिस्टर फेयरवेल विक्रम सोलंकी रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कार्यक्रम सह संयोजक ओमप्रकाश एवं छात्राओं हेमलता चौधरी, सीमा चौधरी ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कला संकाय के सभी सहायक आचार्य एवं तपस्वी राज सांदू, करण, इरशाद, जया राजपुरोहित, पंकज कुमार, दिलीप, अर्जुन राठौड़, निखिल सहित अन्य विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।