Uncategorized
दुजाना गांव के मुख्य बस स्टैंड पर ब्लॉक नाला सरपंच ने खुलवाया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

दुजाना से सन्तोष सैन्दर की रिपोर्ट
दुजाना गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नाला ब्लॉक सरपंच ने सफाईकर्मियों को मौके पर बुलाकर नाले को खुलवाया
रविवार सुबह दुजाना मुख्य बस स्टैंड पर गांव का प्रमुख नालों में से एक ब्लॉक हो गया जिसकी शिकायत बस स्टैंड पर स्थित दुकानदारों ने सरपंच कंकू देवी मीणा से की तो सरपंच ने तुरंत एक्शन लेकर ग्राम पंचायत के ठेका प्रकिया से लगे पंचायत सफाईकर्मियों को मौके पर बुलाकर नाले को दुरुस्त करने की कार्रवाई की इस मौके पर सफाईकर्मियों ने होली पर्व पर भी सैलरी नहीं मिलने की बात सरपंच महोदया कंकू देवी मीणा को बताई तो सरपंच ने जल्दी ही भुगतान का भरोसा दिलाया सफाईकर्मियों ने बताया की गांव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। की हमारे क्षेत्र में सफाई नहीं हुई जबकि गांव के हर वार्ड में नियमानुसार सफाई कार्य हो रहा है इसलिए हमें समय भुगतान कराने की मांग की गई है।