डॉ.दुर्गाराम मेवाड़ा ने किया सोजत परगना अध्यक्ष पद हेतु आवेदन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

पत्रकार गौतम मेवाडा गुडा कलां
डॉ. दुर्गाराम मेवाडा ने किया सोजत परगना अध्यक्ष पद हेतु आवेदन
सोजत परगना भवन सियाट में नौ गाँव इकाई मेवाडा समाज की तरफ से सोजत परगना अध्यक्ष के रूप में डॉ. दुर्गाराम मेवाडा का नामांकन करवाया गया | जहाँ नौ गाँव इकाई अध्यक्ष नेनाराम मेवाडा, उपाध्यक्ष रमेश मेवाडा, सचिव छैलाराम मेवाडा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल मेवाडा, संगठन मंत्री तेजराज मेवाडा, और दीपक मेवाडा, प्रचार प्रसार मंत्री मनीष मेवाडा के साथ बस्तीराम मेवाडा, अधिवक्ता गौतम मेवाडा, डॉ. चन्द्रप्रकाश मेवाडा, मनोज मेवाडा, भग्गाराम मेवाडा, चम्पालाल मेवाडा, बाबुलाल मेवाडा, देवाराम मेवाडा, सौरभ मेवाडा, गेनाराम मेवाडा, रूपाराम मेवाडा, हर्षवर्धन मेवाडा, पूरण मेवाडा, जेठाराम मेवाडा, मांगीलाल मेवाडा, धर्मेन्द्र मेवाडा, डॉ. सोहनलाल मेवाडा, सुरेश मेवाडा, धन्नाराम मेवाडा, महेंद्र मेवाडा, मनोहर मेवाडा, गणपत मेवाडा, घेवर मेवाडा, जयदेव मेवाडा, भोलाराम मेवाडा, राजेंद्र मेवाडा, सुरेन्द्र मेवाडा, रॉकी मेवाडा, तथा अन्य समाज बंधू समर्थन रैली में उपस्थित थे |