आशापुरा माताजी और सोनाणा खेतलाजी जा रहे पैदल यात्रियों का किया जोरदार स्वागत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
आशापुरा माताजी व सोनाणा खेतलाजी जा रहे दोनों पैदल यात्रा संघ का गंगा वेरी चौराहे पहुंचने पर किया गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत।*
*साण्डेराव-* विश्व शांति एवं आपसी सद्भावना की कामना को लेकर सिरोही जिले के कालंद्री गांव से 36 कौम के 108 सदस्यों का एक पैदल यात्रा संघ कुलदेवी आशापुरा माताजी मंदिर नाडोल दर्शनार्थ के लिए रवाना हुआ था,इस पैदल यात्रा संघ व तखतगढ से सोनाणा खेतलाजी जा रहे दोनों पैदल यात्रा संघ के साण्डेराव गंगा वेरी चौराहे पहुंचने पर मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के सानिध्य में वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा साण्डेराव सहित ग्रामीणजनों ने दोनों ही पैदल यात्रा संघ में सम्मिलित यात्रियों को फुल मालाएं पहनाकर गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।वहीं यहां पर पैदल यात्रियों के स्वागत को लेकर पहले से ही आतुर खड़ी महिलाओं ने इन पैदल यात्रियों का कुकंम का तिलक लगा कर श्रीफल देकर फुलमाला पहनाकर ढोल धमाको के साथ वदावने करते हुए रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए स्वागत कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए आशापुरा माता के जैकारें लगाते हुए रवाना किया। सिरोही जिले के कालंद्री गांव से तेजाराम प्रजापत,देवाराम,अंबालाल, नारायण लाल,दिनेश कुमार सहित महिलाओं ने बताया कि वें इस बार 22 वीं पैदल यात्रा को 26 मार्च को लेकर निकले थे जो 29 मार्च की देर शाम को आशापुरा माताजी मंदिर नाडोल पहुंचेंगे। यहां 30 मार्च घट स्थापना पर विश्व शांति की कामना कों लेकर विशेष पूजा अर्चना कर देर शाम को सोनाणा खेतलाजी पर भक्ति की अलख जगाएंगे।इधर दुसरी और कालंद्री पैदल यात्रा संघ के साथ तखतगढ से सोनाणा खेतलाजी जा रहे थे पैदल यात्रा संघ का भी हुआ जोरदार स्वागत किया गया।