
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सुश्री ममता मेनारिया, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पिण्डवाडा की अध्यक्षता में विशेष प्रि- लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर पिण्डवाडा में किया गया। जिसमें तालुका के क्षेत्राधिकार से संबंधित भारतीय स्टेट बैंके से रैफर प्रि- लिटिगेशन के प्रकरणों का पक्षकारानों के मध्य लोक अदालत की भावना से समझाईश कर निस्तारण किया गया आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली लोक अदालत को लेकर बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी ली। इस अवसर पर बैंच सदस्य अधिवक्ता अशोक कुमार, तालुका सचिव लक्ष्मण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के पिण्डवाडा, रोहिडा के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।