विधिक सेवा केंद्र मोबाइल वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सचल विधिक सेवा केन्द्र मोबाईल वाहन को तालुका में संचालित किये जाने को लेकर गुरूवार को तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता मेनारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ममता मेनारिया ने बताया कि विधिक जागरूकता ही सामाजिक न्याय की आधारशिला है। इस प्रकार के अभियान से नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते है और उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने में सहूलियत मिलती है तथा यह वाहन तालुका में दो दिन तक संचालित रहेगा तथा उक्त वाहन तालुका क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं मुख्य कस्बों में भ्रमण अवधि के दौरान साईबर अपराध, साईबर सुरक्षा, महिला एवं बाल अधिकार, मानवाधिकार, बालविवाह, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, बालिका शिक्षा पर आमजन पम्फलेट एवं पुस्तकें वितरित कर स्थानीय भाषा में सामान्य कानूूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक मजिस्टेªट एवं सिविल न्यायाधीश प्रियंका तानान, तालुका सचिव लक्ष्मण मालवीया, वकील मंडल के अध्यक्ष अल्पेश ओझा, उपाध्यक्ष अमरसिंह गढवी, सुरेन्द्र सिंह देवडा एवं पैनल अधिवक्ता अशोक शर्मा, नितिन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अपर लोक अभियोजक जोगेन्द्रप्रसाद सहित सभी अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी मौजुद रहे।