Uncategorized

वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर खेलो का हुआ शुभारंभ

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

पीएमश्री रा• उ• मा• विद्यालय सुमेरपुर में आज दिनाँक 17-2-2025 को *वार्षिक खेल दिवस* के उपलक्ष में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत के द्वारा आज प्रातः खेलों का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के शिक्षा क्रान्ति रंग मंच मैदान एवं विद्यालय प्रांगण मैदान में किया गया । जहाँ खिलाङियों व शिक्षकों में खेल के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था ।

विद्यालय के मिडिया प्रभारी श्री सज्जन सिंह जैतावत ने बताया कि आज खेले मैच में सीनियर वर्ग में *तीरंदाजी* छात्र वर्ग में रामाराम प्रथम व देव मालवीय द्वितीय , छात्रा वर्ग में मनीषा कुमारी प्रथम व महिमा कुमारी द्वितीय , *रस्साकसी* में छात्र वर्ग में स्वामी दयानंद दल प्रथम व आजाद दल द्वितीय , *नेटबाॅल* में भगत सिंह दल प्रथम , सुभाष दल द्वितीय , *वॉलीबॉल* में शिवाजी दल प्रथम व महाराणा प्रताप दल द्वितीय , *कबड्डी* में अब्दुल कलाम दल प्रथम व दुर्गादास दल द्वितीय , *क्रिकेट* में बाल गंगाधर दल प्रथम व तिलक दल द्वितीय , *जूनियर वर्ग* में *जलेबी रेस* में अनुराग सिंह प्रथम व आराध्य अग्रवाल द्वितीय , *निम्बू रेस* दशरथ , खुशाल प्रथम व हिमांशु सोहनलाल द्वितीय , *रस्साकसी* में छात्र वर्ग मे रविन्द्र एण्ड पार्टी प्रथम व छात्रा वर्ग में दीपिका एण्ड पार्टी द्वितीय , *चम्मच रेस* में अनिता प्रथम व सगुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गतिविधि प्रभारी श्री प्रभुसिंह पंवार ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं व खेल मैदानों का जिम्मा संभाल रखा था ।

निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक श्री रामनारायण सिंह , श्री महेंद्र सिंह , श्री पुकाराम विश्नोई , व अन्य शिक्षक श्री चन्द्र शेखर गर्ग व्याख्याता , श्री दिलीप सिंह देवङा एनसीसी प्रभारी , एवं सुरेश कुमार ने पूर्ण लग्न व निष्ठापूर्वक कार्य कर , बङे ही सुव्यवस्थित ढंग से खेलों का आयोजन कर , बच्चों का जबरदस्त मनोरंजन करने का सुन्दरतम कार्य किया । विद्यालय के श्री पाबूसिंह राणावत ( प्रथम पारी प्रभारी ) , श्री पुकाराम ( द्वितीय पारी प्रभारी ) , श्री रामचंद्र रावल , श्री नारायण भारती गोस्वामी , श्री सज्जन सिंह जैतावत , श्री बजरंग सिंह चौहान , श्री मती डिम्पल भाटी , श्री शेषमल बोहरा , श्री कैलाश कुमार जानी , श्री भगवान स्वरूप , श्री मती सुमित्रा कुमारी, श्री मती हरमीत कौर एवं समस्त स्टाफ साथियों ने बङी सजगता के साथ सम्पूर्ण आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ।

प्रतियोगिता समाप्ति पर प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत ने विजेता खिलाङियों को पारितोषिक वितरण कर उनका हौंसला अफजाई किया , व समस्त शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों , निर्णायकगणों का आभार व्यक्त किया । समापन में श्री मदन लाल परिहार प्रधानाचार्य कोलीवाङा , श्री प्रवीण कुमार प्रधानाचार्य नोवी उपस्थित रहकर , खिलाङियों को प्रोत्साहित किया , व शुभकामनाएं प्रेषित की

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!