
सोजत से भरत मेवाड़ा की रिपोर्ट
पाली सोजत_सिटी: सोजत हाईवे के पास खेत में पुरुष का गढ़ा हुआ शव मिला*
सोजत पुलिस ने गढ़ा हुआ शव को बाहर निकाल कर सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, सोजत नेशनल हाईवे 162 पर स्थित शहीद भंवर सिंह पेट्रोल पंप के पास की घटना, मृतक कमलेश पुत्र जेठाराम मेवाड़ा निवासी पावटा चौक सोजत जो पिछले 12 दिनों से घर से लापता था एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष भी था, संभवतः बदमाशों ने युवक की हत्या कर सुनसान इलाकों में गाढ़ दिया, पुलिस कर रहीं है पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
*मेवाड़ा कलाल समाज में आक्रोश*
सूत्रों के अनुसार जिले भर से मेवाड़ा समाज बंधु सोजत पहुंच कर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की करेंगे मांग करेंगे।