Uncategorized
रानी शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणेश में निकाला पद संचलन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
रानी शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में निकाला पथ संचलन
संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन रानी नगर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन घोश की धुन पर रानी के धर्मवीर मैदान से रवाना होकर राजधानी स्वीट्स प्रताप बाजार चुंगी नाका से छोटा पुलिया से हॉस्पिटल रोड संजय इलेक्ट्रिक से मेन बाजार पुलिस थाना रेलवे अंडरब्रिज से केनपुरा रोड धर्मवीर मैदान पहुंचा रानी के नागरिकों ने जगह जगह स्वयंसेवकों का पुष्प बरसाकर कर स्वागत किया रानी पुलिस प्रशाशन जाब्ता भी साथ रहे