
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
रानी नगर पालिका बोर्ड मिटींग मे बजट हुआ पारित
रानी नगर पालिका बोर्ड मिटिंग रानी चैयर मैन भरत राठौड ने आय व्यय का ब्यौरा रखा , कई जटील समस्याओ का ध्यान पार्षदो ने बताया , भाडा समस्या , रोड समस्या , नाली समस्या अपनी अपनी समस्या पार्षदो ने बताई , ललीत सोनी ने मेन बाजार मुत्रालय के लिए पटवार घर का सुझाव दिया , नगरपालिका ईयो तथा चैयर मेन , पार्षद सुनिल बैरवा मौका देखने पहुचे , डालचन्द चौहान वाईस चैयर मैन ने हास्पीटल बलोक डगले लगाने काम कब शुरू होगा ! जयन ने कहा टेन्डर हो रखा है , ललीत सोनी ने मेन बाजार का नालियो का मुद्दा उठाया , टेन्डर हो रखा ! मामाजी थान पर गार्डन तथा विजोवा कच्चा रास्ता नदि पर लाईटे मनीष मेहता ने उठाई , इन्दरा रसोई को ज्यादा भाडे से हटाकर कम भाडे मे लगाने का प्रस्ताव दिया ईयो रानी ने ! पदम सिह पार्षद ने अपने वार्ड में भर रहा गन्धा पानी निकासी ! पार्षद सेतकी देवी ने होली चौक पर उड रहि मिट्ठी रोड बन गया डिप की तरह ! महेश पार्षद ने अपने वार्ड की समस्या की ओर ध्यान केन्द्रीत किया, आज ललीत सोनी पार्षद अच्छे अच्छे पस्ताव दिये ! जालियो की जगह क्रास बनाने का । प्रतिपक्ष नेता ईलियाश चढवा , रेखा माली , नर्मदा कॅवर , जोधाराम कुमावात , कपुराराम प्रजापत , अकरम खाँ पार्षद रहे उप स्थित