*संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
व्यापार संघ के अध्यक्ष जोधा एवं उनके परिचितों ने आज प्रयागराज की यात्रा पूर्ण होने पर किया स्वागत———————-व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा एवं उनके परिचितों द्वारा आज प्रयागराज की यात्रा पूर्ण होने पर एक स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जोधा ने बताया कि आज हमारी महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा का आठवां दिन सभी जिसमें दर्शन किए हुए सभी तीर्थ के नाम महाकुंभ प्रयागराज काशी चित्रकूट अयोध्या गोकुल मथुरा वृंदावन कृष्ण जन्म भूमि रमन रेती मेहंदीपुर बालाजी खाटू श्याम जीण माता सीकर पुष्कर राज तीर्थ कल वृक्ष पेड़ मांगलियावास सोनाणा खेतलाजी नाडोल आशापुरा माताजी पाली इन सभी तीर्थ का शांतिपूर्ण होने पर और मेरे माता-पिता गुरु भाई बहन सभी हमारे रिश्तेदार यारों दोस्त को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं आप लोगों का आशीर्वाद से हमारी यात्रा शांति से हुई इस अवसर पर घिसा राम चौधरी,अमित मेहता,डूंगर सिंह,प्रेयांक अग्रवाल,भोपाल सिंह,गणेश चितारा,सुरेश मामा,मोहन सिंह श्रीसेला,भूराराम देवासी, किशन सिंह,प्रकाश हीरागर, प्रहलाद राम माली ,सुमेर सिंह राणावत,हर्ष वर्धन सिंह,मूला राम फालना गाँव,बहादूर सिंह राणावत,राजाराम देवासी,पीराराम,प्रकाश चंद वैष्णव,नरेश पूरी भवर चौधरी आदि लोग स्वागत सम्मान समारोह में उपस्थित थे*