ओम प्रियंताम प्रियंताम पुण्याहम हु पुण्याहम के साथ हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*ओम प्रियंताम प्रियंताम पुण्याहम हु पुण्याहम के साथ हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न ————श्री नेमिनाथ प्रभु जिन मंदिर एवं अम्बे माता की 28 वीं वर्षगांठ की उपलक्ष्य में मेहता परिवार की ओर से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम जैन धर्म के श्रावक एवं श्रविकों की उपस्थिति ढोल नगाडो के साथ 12:39 पर संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः दस बजे सतर भेदी पूजा से ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस अवसर पर इंदर चंद मेहता,दिलीप मेहता,संदीप मेहता,गौरव मेहता के के मुख्य आतिथ्य में जैन धर्म के गगनभेदी नारों के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम और हर्ष ओर उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर हेमराज जैन, पारसमल सोनीगरा,साकलचंद खाटेड, अमित मेहता,नरेंद्र बोहरा,पारस बागरेचा,गजेंद्र जैन, दिनेश बोहरा,आनंद चोपडा,रमेश जैन प्रफुल जैन,अशोक परमार,महेंद्र सन्देश आदि लोग उपस्थीत रहे*