Uncategorized

नरेगा श्रमिकों को योगाभ्यास करवाकर मौसम परिवर्तन पर सुरक्षा की दी जानकारी

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

नरेगा श्रमिको को योगअभ्यास करवाकर ,आर्युवेद के अनुसार मौसम परिवर्तन में आहार विहार संबन्धित जानकारी दी।

* 23/02/2025, नेतरा सुमेरपुर ,,,,,,,,,,,,सुमेरपुर तहसील के ग्राम पंचायत नेतरा मे ग्राम पंचायत प्रशासक/सरपंच छगन लाल सोलंकी के सानिध्य में योग कार्यशाला आयोजित किया गया स्थानीय सरपंच एवम् प्रशासक सोलंकी ने बताया की आज योग प्रशिक्षक एवम् आयुष नर्सेज महासंघ के बैनर तले नि स्वार्थ भाव से प्रातः काल ग्राम पंचायत नेतरा के नरेगा श्रमिको को आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के बारे मे वआसाध्य रोगो मे आयुर्वेद चिकित्सा अपनाकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी, साथ मौसम परिवर्तन हो रहा हैं जिसमें ऋतुचर्या (मौसम परिवर्तन के अनुसार आहार विहार)अपनाने पर जोर दीया,महिला मनरेगा श्रमिकों को महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी सुमेरपुर एवम कल्पेश आर्य शिवगंज ने योग से स्वास्थ्य लाभ के बारे मे जानकारी दी गई,समस्त नरेगा श्रमिकों को आर्युवेद निदेशालय अजमेर के योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रिया , ध्यान एवम् सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी करवाया गया, सरपंच/प्रशासक सोलंकी ने नरेगा श्रमिको को बताया की जिस व्यक्ति को शरीर से प्रेम है तो आसन करे, स्वास से प्रेम है तो प्राणायाम करें, आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करे ओर परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करे, इनकी संस्था नि स्वार्थ भाव से, सस्थान के उद्देश्य ‘ करो योग रहो निरोग” ‘ घर-घर योग ” ‘ आयुर्वेद अपनाओ स्वास्थ्य लाभ पाओ” की तर्ज पर संपूर्ण पाली जिले व सिरोही में कार्य कर रही हैं। आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक छगन जी सोलंकी, समाजसेवी सोथीदेवी हर्षवर्धन सिंह राठौर कुलदीप दवे,मेट ममता कुमारी,आदि का सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!