नोबेल स्कूल फालना में मनाया शानदार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
नोबल स्कूल फालना में मनाया शानदार वार्षिकोत्सव
मारवाड़ असल का ख्याति प्राप्त शिक्षा मंदिर नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फालना में आरंगम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम शानदार मनाया गया इसमें सीबीएसई बोर्ड विद्यालय में लॉन्च किया गया सीबीएसई अजमेर के रीजनल ऑफिसर श्याम कपूर के हाथों फीता काटा गया और आतिशबाजी की गई उनके साथ ठाकुर अभिमन्यु सिंह मेड़तिया CB EO बाली राजेंद्र सिंह सान्दू,आरजेएस रेखा चौधरी व श्रद्धा कंसारा भी उपस्थित थे वार्षिक उत्सव में विद्यालय द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई और लोगों द्वारा सराहा गया और प्रशंसा की गई नोबल संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर अनंत सिंह ने आए हुए सभी महमानों का आभार व्यक्त किया उसमें उपस्थित बुद्धिजीवी व शिक्षाविद सीबीएसई के रिजनल ऑफिसर अजमेर के श्याम कपूर ,बाली सीबीईओ राजेंद्र सिंह सांदू ,ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,बाली कॉलेज के प्रिंसिपल आईदान सिंह ,आरजेएस रेखा चौधरी ,व शारदा कंसारा , लक्ष्मण सीरवी, सीरवी ,समाजसेवी अमित मेहता, प्रिंसिपल श्रीगोपाल पारीक ,दलपत राज चौधरी , मेड्डी सर , पवन पांडेय, तृप्ति पांडेय, ललिता देवी, एडवोकेट इंदिरराज भंडारी, एडवोकेट भवानी सिंह, राठौड़ बहादुर सिंह खालसा, नरेंद्र सुथार ,एडवोकेट नारायण भाटी , विद्यालय संरक्षिका सुधा वर्मा ,संस्था प्रिंसिपल करुणा गुर्जर ,आर्य मिहिर ज्योति गुर्जर ,महेंद्र सिंह और विद्यालय का स्टाफ ग़ण कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे मंच संचालन मुकेश सेन व गोड़वाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मंच संचालक प्रवीण वैष्णव ने किया