महात्मा गांधी स्कूल फालना में स्पोर्ट्स डे पर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम हुआ संपन्न———————पीएम श्री महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल में आज राज्य सरकार के आदेशानुसार 1 दिवसीय स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम एसडीएमसी अध्यक्ष गोपाराम चौधरी समाजसेवी अमित मेहता पार्षद श्रींपाल सिंह एवं संस्था प्रधान दलपत राज चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ एवं इस स्पोर्ट्स डे के विभिन्न कार्यक्रम पूरे दिन करवाए गए जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी छगन लाल भाटी एवम् हीराराम चौधरी और अशोक बछेटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले एवं हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है संस्था प्रधान ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का अनुशासित मंच संचालन देवाराम बजारा ने किया स्पोर्ट्स डे को भव्य बनाने में संस्था के पीटीआई भवर परिहार एवं कलाराम सोलंकी की भी अहम भूमिका रही*