महाकुंभ प्रयागराज यात्रा से लौटने कर नंदीशाला परिसर में किया पौध रोपण
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
महाकुंभ प्रयागराज यात्रा कर सुमेरपुर आगमन पर नंदी शाला परिसर मे पौधरोपण किया
महाकुंभ यात्रा के उपलक्ष में कामधेनु पुत्र छतीस नंदी शाला परिसर समिति की ओर अभिनंदन व पौधा रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव राजेश जोशी ने बताया कि महाकुंभ यात्री शांतिलाल परमार -धर्मपत्नी गंगादेवी, महेश कुमार जिंदल, बाबुलाल बोराणा,प्रकाश कुमावत का नंदी शाला समिति द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में महाकुंभ की यात्रा सें लौटने पर नंदीशाला परिसर में दंपति शांतिलाल परमार -गंगादेवी परिवार द्वारा 10 फीट की पीपल,गुलर का पौधा रोपित किया तथा सहयोगी महेश कुमार जिंदल, प्रकाश कुमावत ,बाबुलाल बोराणा ने गायत्री मंत्रो के साथ बाल्टी के माध्यम से पानी सिंचाई कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। जोशी नें बताया की गुलर का पौधे का फल पशु पक्षियों के पौष्टिक आहार है पौधे का संरक्षण मानो एक गांव के प्रतिभोज के बराबर है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए । इस अवसर नंदी शाला अध्यक्ष किशोर भाटी,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, सचिव राजेश जोशी ने महाकुंभ यात्री का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर समाज सेवी शांतिलाल देवड़ा,प्रकाश अग्रवाल,गिरीश शर्मा,नैनमल सोनी पन्नालाल वेराजेतपुरा, तुलसीराम जाट, सहित नंदी शाला कार्मिक उपस्थित रहे