Uncategorized
मेवाड़ा दंपति मुंडारा ने कुंभ की यात्रा सफलता पूर्वक की पुरी
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

मेवाड़ा दंपत्ति ने कुंभ की यात्रा सफलतापूर्वक की पुरी
मुंडारा निवासी राष्ट्रीय उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा एवं उनकी धर्म पत्नी हेमलता मेवाड़ा प्रयागराज महा कुंभ की पाँच दिवसीय यात्रा पूर्ण करने के पश्चात आज अपने गाँव मुंडारा में सकुशल लौट आए इस अवसर पर यात्रा का पूरा वृतांत सुनाया एवं लोगों को बताया की 144 साल के बाद ऐसा योग प्राप्त हुआ है और इस योग किसी भी प्रकार से नहीं चूकना है इस अवसर पर उन्होंने अपने माता पिता एवं गुरु भगवंतों का भी आभार जताया की एक धार्मिक यात्रा पूर्ण करके सकुशल लौटे इस अवसर पर आज यात्रा पूर्ण करने पर उनको फालना निवासी समाज सेवी अमित मेहता,बीजल मेहता,तरुण प्रजापत,शिव प्रकाश भाटी ने उनका साफ़ा,माला के साथ स्वागत किया एवम् उनको धार्मिक यात्रा पूर्ण करने पर बधाई प्रेषित की