Uncategorized

मां गजलक्ष्मी ब्रह्माणी माता भीटवाड़ा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बारहवीं वर्ष गांठ हुई सम्पन्न

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा की रिपोर्ट 

मां गजलक्ष्मी ब्राह्मणी माता भीटवाड़ा प्राण प्रतिष्ठा की 12 वीं वर्षगांठ संपन्न

माता के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, मातृशक्ति ने निकाली कलश यात्रा

राव सिरदारो का इतिहास सेवाड़ी नगर पुस्तक का हुआ विमोचन

मुंडारा।समीपवर्ती भीटवाड़ा गावं में मां गजलक्ष्मी ब्राह्मणी माता प्राण प्रतिष्ठा की बारहवीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ संपन्न हुई।

वर्षगांठ कार्यक्रम में कलश ज्योति दर्शन वरघोडा,भजन संध्या आयोजित की गई।

भजन गायक मनोहरदास वैष्णव एंड पार्टी ने प्रस्तुतियां दी।

गजलक्ष्मी ब्राह्मणी माता के भजनों पर जमकर श्रद्धालु नाचे एवं भक्ति का खूब रंग जमा।

कार्यक्रम में अतिथि साध्वी सुनयना,डॉ नारायणसिंह राव, अंतरराष्ट्रीय कवि अजातशत्रु ,डा. हेमेंद्रसिंह सारंगदेवोत, डॉ.रोडसिंह देवडा थे। एवं कलश यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष जालौर भाजपा श्रवणसिंह राव एवं राव सिरदार संघ पाली अध्यक्ष प्रेमसिंह नादाना अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राव सिरदार भीटवाडा एवं हरावल राव सिरदार शोध संस्थान के तत्वाधान में सेवाडसा राव सिरदारों का इतिहास (सेवाडी नगर) पुस्तक का विमोचन किया गया एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

पुस्तक के लेखक ललितसिंह दलावत, संपादक हेमेंद्रसिंह सारंगदेवोत ,मंगलसिंह राव मादडा है।

उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

पुस्तक विमोचन के दौरान सेवाडसा (वडंग) गोत्र का संपूर्ण इतिहास का विवरण दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सेवाडसा गोत्र के राव सिरदार सेवाड़ी नगर से जुड़े होने का इतिहास है। सेवाड़ी में आज भी विशाल बावड़ियों व मंदिरों के प्रमाण मौजूद है। इस पुस्तक में गोत्र के संबंधित सभी तथ्यों का उल्लेख किया गया है। एवं विभिन्न धरोहरों का भी जिक्र किया गया है।

समारोह में समाज को आगे बढ़ाने वाले 21 शख्सियतों का सम्मान किया गया। इसमें पत्रकारिता में एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर भगवतसिंह नादाना, दिलीपसिंह आईडाणा, भगवतसिंह पारस ,अश्व संस्कृति संरक्षण हेतु डॉ.अजीतसिंह नारलाई,इतिहास संरक्षण के लिए मंगलसिंह राव मादडा को सम्मानित किया गया।

ललितसिंह दलावत ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष में ध्वजा चढ़ाई गई।

कार्यक्रम का मंच संचालन अजीतसिंह नारलाई, राजेन्द्रसिंह ने किया।

इस कार्यक्रम में हिम्मतसिंह राजावत ,घीसुसिंह ,शंभुसिंह पेमावत,कानसिंह महुडा, अंतरराष्ट्रीय कवि अजात शत्रु, कर्नल गुमानसिंह, सुरेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह बोयणा ,रोडसिंह आसोलिया,योगेन्द्रसिंह राव मादडा ,मदनसिंह आईडाणा,मनोहरसिंह राव भाजपा मंडल अध्यक्ष बाली मोहनसिंह,डीपी सिंह,भगवतसिंह पारस ,भगवतसिंह नादाना ,सर्यवीरसिंह,तुफानसिंह नादाना ,दलपतसिंह नारलाई,नारायणसिंह नादाना सहित आसपास गांव एवं समाज के राव सिरदारो सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुंडारा=12-02-2025

गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा

9829038045 9610038045

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!