खेड़ा देवी मंदिर जवाई बांध का तीन दिवसीय जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दस तक
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*जवाईबाँध मे खेड़ादेवी मंदिर का 3 दिवसीय जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 8 फरवरी से*
*जवाईबाँध मे खेडादेवी मंदिर का* 3 दिवसीय जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 8 फरवरी से 10 फरवरी तक श्री माला राम जी भोपाजी आशापूरा माताजी बीसलपुर एवं पालनपुर यज्ञ आचार्य डॉ तुषार मेहता के सानिध्य मे होगा खेडादेवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन जी मेवाड़ा ने बताया की प्रतिष्ठा को लेकर अतिम रूप दिया गया है महोत्सव का शुभआरम्भ 8 फरवरी को सुबह दीप प्रजलित एवं हवन के साथ शुरू हुआ जिसमे 4 लाभार्थी ने भाग लिया एवं शाम को सुन्दर कांड पाठ का सियाराम सेवा समिति दुदा राम जी शिवगंज द्वारा आयोजन किया गया दूसरे दिन 9 फरवरी को सुबह श्री टकेश्वर महादेव मंदिर से खेड़ादेवी मंदिर तक 108 कलश यात्रा निकाली जाएगी वही शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे मदनजी राव एंड पार्टी एवं हास्य कलाकार जगिया पिंटिया अपनी प्रस्तुती देंगे तीसरे दिन दिनांक 10/02/2025 को प्राण प्रतिष्ठा मूर्तियो की स्थापना कर विधिवत पूजा पाठ कर आरती करके महाप्रसादी का भोग लगाकर महाप्रसादी (फले चुदड़ी )का आयोजन किया जायेगा*
*कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने मे लगे हुए है*🙏🏻
श्री ब्रजमोहन जी मेवाड़ा*
*अध्यक्ष श्री खेड़ादेवी मंदिर निर्माण समिति*