Uncategorized
केसरिया जी मंदिर में 25वी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा

*संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
केसरिया जी मंदिर में 25 वी ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
-फ़ालना में आज सुखी बाई छगनलाल जी धोका का परिवार के सुपुत्र ललित धोका,महेंद्र धोका,सुरेश धोका के परिवार द्वारा 25 वी ध्वजारोहण का कार्यक्रम विदीकारक मोतीलाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया इस अवसर पर आज 12:39 विजय मुहर्त मैं ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूम धडाके साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में आए हुए सभी जैन श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर पुखराज,दिनेश धोका,कला पारलेचा,पारस बागरेचा, आनंद चोपडा,रामकिशोर गोयल,महिपाल परमार,प्रफुल्ल जैन,अमित मेहता विकास खाटेड,दिनेश बोहरा,महेश नाहटा,नरपत राठौड़ आधे जैन धर्म के धर्मावलंबी उपस्थित थे*