केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का जोधपुर हुआ आगमन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
केंद्रीय कानून मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल का जोधपुर आगमन
जवाली। जोधपुर माननीय मंत्री जी के कोलायत के लोहिया गांव प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व जोधपुर आगमन हुआ। मंत्री जी के जोधपुर आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। अपने जोधपुर अल्प प्रवास पर माननीय विधि मंत्री जी पत्रकारों से भी रूबरू हुए। और वक्फ संशोधन विधेयक पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा और वक्फ संशोधन विधेयक को आम गरीब मुसलमानों के हित में बताया । इस मंत्री जी के आगमन पर राजस्थान उच्च न्यायालय लॉयर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष एडवोकेट पिंटू पारीक,केंद्र सरकार के वरिष्ठ पेनल अधिवक्ता निमेष सुथार,जोधपुर सीरवी समाज के पूर्व सचिव ब अधिवक्ता वी आर चौधरी ने माननीय मंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की। और माननीय मंत्री जी द्वारा जोधपुर उच्च न्यायालय बार के बारे में पूछे जाने पर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।