Uncategorized
जवाली विद्यालय में कैरियर मेले में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
जवाली विधालय में केरियर मेले में परीक्षा पे चर्चा के प्रसारण का आयोजन किया गया
जवाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाली में केरियर मेले व परीक्षा पे चर्चा के प्रसारण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय विकास प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक की उपस्थिति रही साथ ही छात्रों के द्वारा मेले में बढ़चढ़ कर विभिन्न गतिविधियो मे भाग लिया और अपने जीवन निर्माण में आवश्यक महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई एवं अतिथियों के द्वारा छात्रों को जीवन निर्माण के बारे में विस्तार से उदबोधन दिए इस अवसर पर संस्था प्रधान दिनेश कुमार शर्मा उ पप्राचार्य मांगीलाल जी पुच्छल प्रभारी शिक्षक अरविंद सिह ,व लक्ष्मण राम परिहार , योगेंद्र सिंह , हंसो सिंह फौजदार , छतर सिंह कुम्पावत, अजय जैन एवं विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे