Uncategorized

जिला शिक्षा अधिकारी बनने पर राणावत को दी बधाई और शुभकामनाएं

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

पीएमश्री रा•उ•मा•विद्यालय सुमेरपुर (पाली) में आज दिनाँक 22-2-2025 को समस्त एसडीएमसी सदस्यों ने प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत को जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए , उनका बहुमान किया । साथ ही समस्त सदस्यों ने श्री राणावत के कार्यों एवं सौम्य व्यवहार की भूरि – भूरि प्रशन्सा करते हुए , बताया कि आपने अपने अथक प्रयासों से केवल विद्यालय का ही नहीं , व्यापारिक कस्बे सुमेरपुर का भी मान बढाया है । निश्चित रूप से इसके लिए सम्पूर्ण शहर आपका सदैव आभारी रहेगा ।

विद्यालय के मिडिया प्रभारी सज्जन सिंह जैतावत ने बताया कि एसडीएमसी के पदाधिकारियों ने *मन्त्रा कम्पनी अहमदाबाद* द्वारा निर्मित *वीरगति स्मारक व बाल वाटिका* जिसका की 25-2-2025 को लोकार्पण किया जाना है , का अवलोकन कर , पूर्व तैयारियों का जायजा लिया । व भामाशाह *मन्त्रा कम्पनी अहमदाबाद* के श्री किशोर जी भण्डारी , श्री भव्यैन भण्डारी व श्री हिरैन भण्डारी का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया ।

बहुमान कार्यक्रम में श्री चतुर्भुज जी शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष सुमेरपुर ,श्री गणेश जी विश्वकर्मा , श्री प्रेम चन्द बरूत पार्षद नगर पालिका सुमेरपुर , श्री नरेन्द्र जी आस्था , श्री जाफर भाई सिलावट , चतराराम जी मेघवाल , श्री उमराव सिंह राठौङ , श्री प्रभुसिंह पंवार , श्री महेंद्र कुमार सुथार , श्री शेषमल बोहरा , श्री पुकाराम निकुम , श्री शिवदयाल सोनी , श्री नरेन्द्र सिंह देवङा , श्री गोरधन सिंह देवङा , श्री चिमन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!