
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*यशवर्धन राव ने दिया ईमानदारी का परिचय*
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती सियाट में आयोजित श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में यशवर्धन राव पुत्र ललित कुमार राव बड़ागुड़ा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 25000/- कीमत की सोने की अंगूठी मिलने पर कार्यालय में सुपुर्द की इस दौरान मेवाड़ा कलाल समाज के पदाधिकारीयों एवं पूर्व विधायक संजना आगरी द्वारा यशवर्धन का साफ़ा व माला पहनाकर सम्मान किया तो वहीं उपस्थित मेवाड़ा कलाल समाज के समाज बंधुओ ने यशवर्धन का आभार जताया