
*हेल्थ चेक अप शिविर का हुआ आगाज —————————————
पी एम श्री राजकीय महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विधालय खुडाला द्वारा “हेल्थ चैक अप शिविर” का आयोजन कर विधार्थीयो के नेत्र,हिमोग्लोबिन, दांत आदि की जांच की गई। कार्यक्रम में डां संजय बाठिया नेत्र रोग विशेषज्ञ फालना के द्वारा विधार्थीयो को नेत्र रोगो के कारण और उपचार,सामान्य सावधानियों की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।आंखों की ज्योति संरक्षण की सरलतम विधियों पर प्रकाश डाला।साथ ही दांतों संबंधी विकारों पर भी छात्रों का ध्यान आकर्षित किया।राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग आफिसर भंवर दास वैष्णव ने छात्रों को अपनी दैनिक दिनचर्या को स्वस्थ बनाने और खानपान का विशेष ध्यान रखने पर अपनी बात कही एवम उनकी टीम द्वारा छात्रों के हेल्थ की पूर्ण जांच की गई । हैल्थ चैक अप शिविर में 375 छात्रों की जांच की गई। आगामी दो दिवस यह शिविर निरन्तर जारी रहेगा । इस कार्यक्रम में संस्थाप्रधान दलपत राज चौधरी,उगम सिंह पंवार भा.वि.प शाखा अध्यक्ष फालना,बाली समाज सेवी अमित मेहता, नारायण सिंह राजपुरोहित, दिनेश माहेश्वरी,भवर परिहार और स्टांफ के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन उद्घोषक देवा राम बंजारा के द्वारा सुव्यवस्थित तरीक़े से किया गया*