
*गुरु मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
——— श्री पार्श्वनाथ उम्मेद जैन शिक्षण फालना परिसर में स्थित पंजाब केसरीआचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी गुरु मंदिर मैं आज सुबह 10 बजे आचार्य चिदानंद सूरीश्वरजी मारा साहेब एवं साधु एवम् साध्वी भगवंतो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाभार्थी परिवार उत्तमचंद पुत्र अमीचंद बिरावत परिवार की ओर से ध्वजा चढ़ाई इस अवसर पर गुरु विजय वल्लभ के जयकारों के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस पर लाभार्थी परिवार बसंत* *बिरावत,रमीला,रमेश सोलंकी,आशा*
,*महेंद्र संघवी,शिक्षण संघ के सचिव शांतिलाल बोकोड़िया सीईओ डॉ सुरेश* *चंद्र अग्रवाल,विमल चंद राणावत अमित मेहता,हेमराज जैन,पारस बागरेचा,प्रफुल जैन,संभव जैन,जगदीश मेहता,गजेंद्र अग्रवाल,साकल चंद खाटेड,दिनेश* *बोहरा,नरेंद्र बोहरा,हिम्मत चौधरी,पारस मल सोनीगरा,डॉक्टर हिमांशु मेहता,प्रमेन्द्र झा,डॉ गौतम शर्मा,आनंद चोपड़ा आदि लोगो की उपस्थिति में ध्वजारोहण में और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*