गोगले की भाकल विद्यालय में सरस्वती मा के मंदिर ओर मूर्ति स्थापना की
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
गोगलो की भागल विद्यालय में सरस्वती माँ के मंदिर एव मूर्ति की स्थापना*
*भामाशाह रणजीत सिंह गोहिल ने टीन शेड बनाने की घोषणा*
नाना ,ग्राम पंचायत रामपुरा के अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालय गोगलो की भागल में गांव के युवाओं और विद्यालय के स्टाफ साथियों ने वॉटसअप ग्रुप के माध्यम से राशि एकत्रित कर विद्यालय भवन में माँ सरस्वती के मंदिर और मूर्ति की स्थापना की | इस अवसर पर नाना गांव के भामाशाह रणजीत सिंह गोहिल ने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए दोपहर का भोजन करने की भोजनशाला पर 30*50 का विशाल टीन शेड बनाने की।घोषणा की ।प्रहलाद सिंह गुर्जर ने बताया कि मां सरस्वती पूजन के बाद अतिथियों और भामाशाहों का माला,साफा पहनाकर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश गरासिया ने विद्यालय में छात्राओं के लिए पिंक टायलेट बनाने की घोषणा की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाना ठाकुर साहब धनंजय सिंह जी राणावत , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान प्रताप सिंह जी भाटी ,नाना सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल मेघवाल जी ,भानाराम देवासी , रामपुरा peeo सुरेश कुमार,गजेन्द्र सिंह जी चौहान ,नरेंद्र सिंह सिंधल,संस्थाप्रधान कविता चौधरी ,ग्रामीण कलाराम जी ,मोडाराम जी ,कानाराम जी ,सवारामजी भेराराम जी विरकाराम जी एवम् समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।