*धोका परिवार के घर पहुँचे सिक्किम के राज्यपाल
राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने शनिवार को समाजसेवी ललित धोका,महेंद्र धोका एवम् सुरेश धोका के केशरीया जी स्थित पैतृक निवास फालना पहुंचकर उनके दिवंगत माता सुखी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित कर राज्यपाल ने परिवार को सांत्वना दी और परम् पिता परमेश्वर से पुण्यात्मा को अपने चरणों मैं स्थान दें ऐसे मंगल कामना की इस अवसर पर उनकी धर्मपरायणता एवं जीव दया के बारे में भी उल्लेख किया गया इस अवसर पर जैन संघ खुडाला के अध्यक्ष इंदर चंद राणावत उद्योग मंडल के अध्यक्ष बहादूर सिंह खालसा,रामकिशोर गोयल,अमित मेहता,पारस मल सोनीगरा,अशोक परमार,नरेंद्र सुथार,महिपाल परमार,सेसली सरपंच जगदीश चौधरी,सीए उमेश शर्मा,बसंत पालरेचा,बलवीर सिंह बग्गा,भूपेन्द्र सिंह जोधा,कुलदीप सिंह बग्गा,वीरेंद्र माथुर,गोपाल सिंह चौहान,पंकज सोनीगरा,इम्तियाज़ ख़ान,सूरज भान सिंह,विक्रम चौधरी,महेंद्र चौधरी आदि लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की*