
हिम्मत देवड़ा फालना की रिपोर्ट
डॉक्टर दंपत्ति ने कुंभ की यात्रा सफलतापूर्वक की—————————-फालना निवासी डॉ युधिष्ठिर शर्मा एवं उनकी धर्म पत्नी डॉ अनुपमा शर्मा प्रयागराज कुंभ की तीन दिवसीय यात्रा पूर्ण करने के पश्चात आज अपने शहर में सकुशल लौट आए इस अवसर पर यात्रा का पूरा वृतांत सुनाया एवं लोगों को बताया की 144 साल के बाद ऐसा योग प्राप्त हुआ है और इस योग किसी भी प्रकार से नहीं चूकना है इस अवसर पर उन्होंने अपने माता पिता एवं गुरु भगवंतों का भी आभार जताया की एक धार्मिक यात्रा पूर्ण करके सकुशल लौटे इस अवसर पर आज यात्रा पूर्ण करने पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में डॉ हिमाशु मेहता,डॉ गौतम शर्मा,डॉ ललित परमार,अमित मेहता,धर्मवीर मेवाड़ा,देवेंद्र सिदावत,धर्मेंद्र चौहान,राजेंद्र बागरेचा,भरत मेवाड़ा,जितेंद्र सिदावत,प्रितपाल सिंह छाबडा,चन्द्र पाल सिंह आदि लोगों ने उनको धार्मिक यात्रा पूर्ण करने पर बधाई प्रेषित की*