अंतरास्ट्रीय कलाकारों की रंग प्रदर्शनी में लॉयंस क्लब द्वारा कलाकारों का किया सम्मान
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

:रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की ‘रंग’ प्रदर्शनी में लायंस क्लब द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया*
सिरोही जिले के अन्दौर गाँव में हिंज आर्ट्स स्पेस के निदेशक श्री वागाराम चौधरी के नेतृत्व में 22 एवं 23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की कला प्रदर्शनी “रंग” का आगाज हुआ। यह प्रदर्शनी समकालीन कला और अंतर-सांस्कृतिक संवाद का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, जापान, पोलैंड, अमेरिका और कनाडा के कलाकारों ने राजस्थान के रंगीले जीवन से प्रभावित होकर अपनी विविध माध्यम में कला को प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों में पंचाली शेठ, मैरी लैप्सली, गेल मैकेंजी, सारा माइकल, साचियो कानेको, अलेक्जेंड्रा डुकाट, टेरेसा लिंड और मोनिक रोमिको शामिल हैं।
अवसर पर लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन श्रीमान पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, अनिल जैन, संगीता जैन, योगेश पटवा, रिंकू अग्रवाल, ऋचा बंसल, अक्षिता बंसल और अन्य पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
भैराराम चौधरी और पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत एवं अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। सभी ने अंत में सभी आर्ट कलाओं एवं कलाकृतियों को निहारा और लायंस क्लब द्वारा सभी कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। यह प्रदर्शनी राजस्थान की संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।