Uncategorized
अंतरास्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में लोढ़ा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते मेडल
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

**संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
अन्तरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड में लोढा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते मेडल*
एस.पी.यू.जैन शिक्षण संध द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक,रजत पदक,कांस्य पदक जीते प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड में विद्यालय के 86 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए *स्वर्ण पदक* मीरा सिंह,रौनक शर्मा,ईशप्रीत कौर,ईशिता,कृतिका सिंह,चन्द्रेश चौहान, *रजत पदक* अन्विता शर्मा,हीरल राव,दिव्याचंदानी,असीमा, तीर्था दवे,विभु अग्रावत, *कांस्य पदक* जय परिहार,हुनर वैष्णव,ने मेडल प्राप्त किए,प्रभारी टीकमाराम सह प्रभारी रतन चौधरी, वंदना दवे ने प्रतियोगिता में सहयोग किया,