Uncategorized
अ .रा. राजमेश मेडिकल कॉलेज यू.टी. बी.कार्मिक संघ पाली की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
अखिल राजस्थान राजमेस मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिक संघ पाली राजस्थान की कार्यकारिणी का किया विस्तार
जवाली।पाली राजस्थान सेवारत चिकित्सा कर्मचारी अधिकारी संयुक्त महासंघ पंजीकृत, जयपुर, राजस्थान की इकाई अखिल राजस्थान राजमेस मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिक संघ पाली राजस्थान ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इस संबंध में निम्नलिखित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है:
महामंत्री – ताराचंद बुगालिया
कोषाध्यक्ष – मोहमद जावेद एवं सुनील कुमार
विधि परामर्शी –
नवनीत शर्मा एवं रविप्रकाश शर्मा
मीडिया प्रभारी – रोहित चौबीसा एवं योगेश कुमार चौबीसा
सलाहकार -सीमा लढ्ढा एवं अल्का जैन
इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से संघ की कार्यकारिणी मजबूत होगी और संघ के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।