युवा संघर्ष समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष बने अनित मेवाड़ा
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
युवा संघर्ष समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष बने अनित मेवाड़ा
युवा संघर्ष समिति का गठन गुरुवार को मां सरस्वती छात्रावास में किया गया इसमें सर्वसम्मति से अनित मेवाड़ा को अध्यक्ष पद पर चुना गया, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह देवली और जयकिशन सिंह सचिव पद पर देवेंद्र सिंह सिसोदिया महासचिव पद पर योगेंद्र सिंह राणावत संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष विशाल वैष्णव और अर्जुन सिंह रेवत मीडिया प्रमुख श्री निशांत रावल एवं व्यवस्था प्रमुख के पद पर वर्मन सामरिया को सर्वसम्मति से चुना गया समिति में सदस्य के तौर पर मदन माधव ,मदन मेघवाल ,चंद्र प्रकाश परिहार ,महावीर सिंह प्रमोद रमेशा, देवराज सिंह कांतिलाल सुथार गोविंद अशोक को नियुक्त किया गया अंत में अनित मेवाड़ा में सभी का आभार प्रकट किया , अनित मेवाड़ा को अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर मेवाड़ा समाज सुमेरपुर के अध्यक्ष रूपचंद मेवाड़ा ने हार्दिक शुभकामनाएं दी न्यूज़ 24 मारवाड़ चैनल परिवार ने भी हार्दिक बधाई दी