
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा दी जानकारी
नाना,सेठ टेकचंद भाणालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाना में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्यार्थियों को नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनजान व्यक्तियों को ओटीपी, यूपीआई, पिन, बैंक खाते का विवरण ,पैन कार्ड, आधार कार्ड का विवरण नहीं दे, यदि गलती से आप साइबर ठगो के जाल में फंस गए हैं तो तुरंत पुलिस को अवगत कराए। Student police cadet प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तुरंत 1930 पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर कल्याण सिंह देवड़ा, भीमाराम गरासिया, प्रिया पारीक,सुनीता राजनीवाल,दुर्गेश जोधा,गणेश नारायण मीणा,मीठा लाल गरासिया,संतोष खोरवाल,भंवर धवल,दीपक बारूपाल,भावेश पटेल,गोकला राम,नारायण लाल,रविशंकर कुमावत आदि उपस्थित रहे।