विद्यार्थियों का ऑन जॉब ट्रेनिंग के दस दिवसीय शिविर का हुआ समापन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
विद्यार्थियों का ऑन जॉब ट्रेनिंग 10 दिवसीय शिविर का समापन, तकनीकी व व्यवसायिक जानकारी दी*————————-
*राज्य सरकार की ओर से पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खुडाला में शीतकालीन सत्र 2024-25 में कक्षा 11 व 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री दलपत राज चौधरी के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय शिविर ऑन जॉब ट्रेनिंग दिनाँक 26-12-24 से 05-01-25 तक रिलाइंस स्मार्ट पॉइंट फालना में आयोजित कर रिटेल ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया है।आज कार्यक्रम का समापन* *के मुख्यातिथि एसएमसी अध्यक्ष गोपाराम चौधरी विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अमित मेहता एवं वार्ड पार्षद श्रीपाल सिंह की अध्यक्षता में संफ़न हुआ इसमें विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शीतकालीन सत्र में रिटेल विद्यार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग रिलांयस स्मार्ट पॉइंट फालना में करवाई गई। स्थानीय विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी महेंद्र सिंह चावड़ा व प्रशिक्षक श्री हिम्मत परमार ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को कौशल की जानकारी दी तथा उनके ट्रेड रिटेल से संबंधित जानकारी दी ।जिससे वह बेरोजगार न रहे इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दलपत राज* *चौधरी,विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष गोपारामजी चौधरी विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अमित मेहता,वार्ड पार्षद श्रीपाल सिंह और रिलायंस स्मार्ट पॉइंट फालना के कार्मिक मोहम्मद इम्तियाज विद्यालय स्टाफ दिनेश माहेश्वरी,भंवर परिहार,हितेंद्र कुमार सुथार मौजूद रहे व समस्त इंटरशिप करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व उनका मार्गदर्शन किया*