तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बालिका दिवस मनाया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
24 जनवरी, पिण्डवाडा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सूश्री ममता मेनारिया, अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा बालिका दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता नितिन अग्रवाल ने बालिकाओं एवं महिलाओ से संबंधित संवैधानिक एवं कानुनी प्रावधानों के बारे में बताते हुए बालिकाओं को जागरूक करा। तत्पश्चात् अधिवक्ता अशोक भाटी ने बालिकाओं को यौन उत्पीड़न का वास्तविक अर्थ समझाते हुए इस संबंध मंे उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि गलत इरादे से किए गये उपकार के प्रलोभन में मौन न रहे उसके विरूद्ध आवाज उठाये। अंत में लक्ष्मण कुमार, तालुका सचिव ने समाज के सर्वागीण विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए सभी नागरिक को व्यक्तिगत रूप से जागरूक होना अतिआवश्यक बताते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भू्रण हत्या को गंभीर कानुनी अपराध बताया। इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मवीर सिंह आढा, विद्यालय प्रिंसीपल रमेश लाल एवं गोकुललाल रावल उपस्थित थे