सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान सदस्य एवं अजमेर मंडल के नवनियुक्त Drucc सदस्य नें आज जवाई बांध स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना मे निर्माण कार्य का अवलोकन किया
रेल विकास समिति के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी नें बताया की अजमेर मंडल Drucc सदस्य श्याम अग्रवाल नें जवाई बांध स्टेशन का अमृत भारत योजना मे निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन कर स्टेशन अधीक्षक मोहन सिंह विधुड़ी सें मुलाक़ात कर स्टेशन की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार सें चर्चा की जवाई बांध स्टेशन पर बने फुट ब्रिज एवं अंडर पास सें आवागमन करने वाले वाले यात्रियों को विपरीत दिशा मे रेम्प के दूसरे भाग एवं अंडर पास सें कोच तक जाने मे काफ़ी असुविधा महसूस की जाती है इसलिए दो नंबर प्लेटफार्म को भूमिगत पास के आगे आउटर तक बढ़ाया जाये तो यात्रियों को काफ़ी राहत मिल स्केगी एवं स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पिछले भाग पर टिनशेड नहीं होने सें गर्मी एवं वर्षा के दिनों मे यात्रियों को असुविधा होगी लेकिन वर्तमान मे निर्माण सें नई फुट ब्रिज बन जाने एवं लिफ्ट सुविधा होने सें यात्रियों को राहत मिल सकेगी वहीं स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी सें हो रहा है जल्द निर्माण होने सें यात्रियों को प्रतीक्षालय कक्ष, बैठने की उपयुक्त सुविधा के साथ वाहन पार्किंग सुविधाजनक मिल पाएगी लेकिन वर्तमान मे स्टेशन परिसर के दो नंबर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य होने सें कोच इण्डिकेटर एवं पर्याप्त रौशनी की समस्या जल्द दुरुस्त हो स्केगी वही स्टेशन के नवीन बिल्डिंग भवन पूर्ण निर्माण होने सें मुख्य एंट्री सें आवागमन मे यात्रियों को राहत मिल पायेगी, पूर्व मे भूमिगत पास निर्माण का शिलान्यास 2017 मे किया गया था जिसका अभी तक कोई निर्माण कार्य अंडर पास क्रोसिंग 88 पर निर्माण कर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध की जा सके ,अजमेर मंडल के नवनियुक्त Drucc सदस्य श्याम अग्रवाल नें बताया की अजमेर मंडल प्रबंधक सें जल्द मुलाक़ात कर जवाई बांध स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनो के ठहराव एवं स्टेशन की मुख्य समस्या सें अवगत करवाया जायेगा जवाई बांध स्टेशन के ग्रेड NSG-5 को लेकर वर्तमान स्टेशन की सालाना रेवेन्यू 12.11 करोड़ रूपये होने पर स्टेशन के ग्रेड को अपग्रेड करवाने सें यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास करूंगा