सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर्तव्य बोध दिवस मनाया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा के तत्वावधान में धर्मजागरण समन्वय जोधपुर प्रान्त के संयोजक रामचंद्र रावल के सानिध्य में कर्तव्य बोध पखवाड़े के तहत सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया
इस अवसर पर धर्म जागरण प्रांत समन्वय के संयोजक श्री रामचंद्र जी रावल ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से प्रेरणा लेकर के सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया गया अध्यक्षता उप शाखा की सभा अध्यक्ष चोपाराम मीणा ने की मुख्य अतिथि पर के रूप में श्री संग्राम सिंह राणावत ने बताया कि तत्कालीन अंग्रेजी साम्राज्य में देश के सबसे प्रतिष्ठित सेवा में चयन के उपरांत भी राष्ट्र की सेवा के लिए सुभाष चंद्र बोस ने आईसीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के पद को ठुकरा कर राष्ट्र को आजाद करने का संकल्प लिया और उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर के राष्ट्रीय हित में अपने कर्मों को करना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह राजपुरोहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य मदन नानीवाल सहित कई शिक्षक आदि उपस्थित रहे