Uncategorized

समाजबंधुओं ओर ग्रामीणों ने दिखाई मानवता

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली

समाजबंधुओं व ग्रामीणों ने दिखाई मानवता सभी ने मिलकर वोरीलाल के आश्रित परिवार को की आर्थिक सहायता

जवाली.खौड़ कस्बे के वोरीलाल मीणा कुछ दिनों पूर्व निर्माणाधीन बिल्डिंग पर मजदूरी का कार्य कर रहे तब अचानक पैर फिसलने से दो मंजिला बिल्डिंग से गिरने से घायल हो गया उसको अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान 7 दिन बाद दम तोड़ दिया उनके छोटे छोटे बच्चों के लालन पालन और भरण पोषण के लिए समाजबंधुओं व ग्रामीणों ने दिखाई मानवता और उसके लिए सभी ने मिलकर आर्थिक मानवता का धर्म निभाते हुए सहयोग दिया

ग्रामीणों की मदद से सहयोग करके राशि इकट्ठी की वह टोटल राशि हमारे पास में 1,11500 राशि प्राप्त हुई जिसका उनके छोटे छोटे बच्चों के खाता खुलवाकर माता काली देवी , पत्नी जसोदा देवी द्वारा उनके खुद के खाते में पैसा जमा करवाए गए हैं। इस मौके प्रधानाचार्य मन्नाराम मीणा, दिनेश मीणा, सुरेश मीणा, हिम्मताराम मीणा, ताराराम मीणा सेवानिवृत पोस्टमास्टर, नरेंद्र मीणा, रामलाल मीणा, तुलछाराम मीणा, ओगड़राम मीणा, मोहनलाल मीणा, भंवरलाल मीणा ढोला , मुकेश सिरवी,हड़मतसिंह, अरविंद गोयल, मनीष व्यास, मनीष सोनी ,चिराग जैन, दिनेश दर्जी, रमेश प्रजापत, मोतीसिंह ,महावीर सुथार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!