Uncategorized

सिंदरु पटवारी रामलखन सिंह मीणा का आर ए एस में हुआ चयन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

राम लखन जी मीना पटवारी सिंदरु का अकाउंटेंट ओर RAS मुख्य परीक्षा में चयन होने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया

पटवार घर सिन्दरु में रखा गया पटवारी हल्का सिंदरू राम लखन मीणा का कार्यक्रम राजस्व विभाग में रहते हुए अच्छा उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वागत समारोह का आयोजन कर उनको समस्त ग्राम वासियों ने प्रमोशन लेकर सुमेरपुर क्षेत्र की जनता की सेवा में आने की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनका आयोजन करता भंवरलाल टांक द्वारा सफा एवं माला पहनकर ढोल के साथ सम्मान किया गया राम लखन मीणा ने जो भी व्यक्ति उनके पास आया उनका दिल से काम किया और ग्राम वासियों का दिल जीत जित लिया ग्रामवासी उनकी सेवा से भावुक को गए कार्यक्रम 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक चला ग्राम वासियों द्वारा स्वागत की लम्बी कतार लग गई स्वागत के लिए आतुर थें समस्त ग्रामवासी सिंदरू खिन्दरा गांव ने बड चढ़कर स्वागत किया इस कार्यक्रम में तहसीलदार दिनेश जी आचार्य थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह जी चंपावत विद्युत विभाग से एक्शन निमेरेंद्र सिंह एईएन अशोक जी मीणा शर्मा जी नारायण सिंह जी राठौड़ खिन्दारा सेवानिवृत्त वाक्याता तहसील कार्यालय से पटवारी कालूराम मीणा दिनेश कुमार मनीष कुमार ओके साहब घेवरचन्द भाटी समस्त पटवारी गण कार्यक्रम के आयोजन करता भंवर लाल जी टांक समाजसेवी सिन्दरु सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र देवासी उप सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह एडवोकेट ग्राम सहायक रोजगार शंभू सिंह जी राठौड़ नवनियुक्त भाजपा बांकली मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह राजपुरोहित सुमेरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल भाजपा नेता छगन सैन ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हनवंत सिंह भाजपा नेता महिपाल सिंह राजपुरोहित एडवोकेट सुरेश राजपुरोहित भरत सिंह राजपुरोहित पाबू सिंह राठौड़ वक्तराम मेड़तिया नरसिंह सुथार हेमाराम ब्राह्मण गणेशाराम खटिया बाबूलाल वैष्णव राजेंद्र सिंह राणावत गुमान सिंह छोटू सिंह नारायण चान्दोरा पेमाराम मेड़तिया समनाराम मीणा खुमाराम चान्दोरा नारायण लाल लोहार शैषाराम लोहार कपूरराम गर्ग चेनाराम मेघवाल ताराराम मेघवाल बगदाराम पोस्टमैन एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे मंच संचालन छगन सैन किया एवं आभार प्रकट किया सभी का🙏🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!