Uncategorized
सिंदरु में मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
सिंदरू के प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का सीसी आयोजन किया गया जिसमे 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और विभिन्न जांच से लभन्वित हुए सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र देवासी ने बताया की राज्य सरकार की योजना के तहत आयोजित आयुष्मान कैंप मे राज्य सरकार की स्वास्थ सेवा यीजान मे 70+ के लोगो के 5 लाख के स्वास्थ बीमा के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गए,, साथी दंत चिकित्सक,, नेत्र चिकित्सक, आयुर्वेद की टीम ने आम लोगो को स्वास्थ सेवा दी इस शिविर मे ब्लॉक मुख्य चिकित्सक डॉ गोविंद सिंह,,, प्रोग्राम मेनेजर प्रमोद गिरी,,, डॉ चित्रा राठौर, डॉ परमवीर सिंह,राजेंद्र सिंह भाटी हेल्थ सुपरवाइजर, गेनाराम मीना,समस्त ए एन एम आशा उपस्थित रही