Uncategorized

श्री आई जी विद्यापीठ जवाली के हीरालाल राठौड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली

 

श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के निर्विरोध अध्यक्ष हीरालाल राठौड निर्वाचित

 

जवाली.जवाली रेलवे स्टेशन के पास बालिका शिक्षा संस्थान श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के माननीय सदस्यों की आम बैठक नेमीचंद परिहार की अध्यक्षता में हुई।संस्थान के सचिव हीराराम गेहलोत ने बताया कि श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली के सदस्यों द्वारा संस्थान की नव कार्यकारिणी का चुनाव लोकतांत्रिक परम्पराओं के तहत किया गया। इसके लिए तीन सदस्य चुनाव समिति जिसमे गमनाराम परमार मुख्य चुनाव अधिकारी, जगाराम हॉबड प्रथम चुनाव अधिकारी तथा घीसाराम लचेटा द्वितीय चुनाव अधिकारी बनाए गए।चुनाव समिति ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न किया। माननीय सदस्यों की सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए हीरालाल राठौड़, सचिव पद पर चुन्नीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष पद पर सोहनलाल परिहार ,उपाध्यक्ष पुणे पुनाराम राठौड़, उपाध्यक्ष मुंबई नाथूलाल मुलेवा, उपाध्यक्ष नासिक मांगीलाल सोलंकी,उपाध्यक्ष तमिलनाडु अमराराम देवड़ा, उपाध्यक्ष राजस्थान देवाराम वरपा ,सहसचिव चतराराम सोमतरा निर्वाचित हुए। इस कमेटी में निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष और सचिव, चुनाव समिति के तीनों अधिकारी तथा सीरवी समाज जागृति संस्था के अध्यक्ष पुखराज वरपा पदेन सदस्य होंगे।

चुनाव अधिकारी घीसाराम लचेटा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की ओर से नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण और साफा बंधन कर अभिनंदन किया गया। इस मौके भूराराम सुरायता, पूर्व अध्यक्ष मोडाराम सोलंकी जवाली ,पूर्व अध्यक्ष नेनाराम होंबड , जुगराज ,उदाराम, लुंबाराम गहलोत, करमाराम, मुकेश सीरवी खौड़, मोहनलाल बुसी, नेनाराम सहित बड़ी संख्या में विद्यापीठ के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!