
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
जवाली गाँव में जैन साध्वीजी ने किया मंगल प्रवेश
जवाली।श्रमण संघीय प्रथम युवाचार्य परम पूज्य गुरुदेव श्री मिश्रीमल जी म. सा.”मधुकर” श्रमण संघीय सलाहकार उपप्रवर्तक पूज्य श्री विनयमुनि जी म.सा. “भीम” एवं मरुधरा शिरोमणि प्रशांत मूर्ति परम पूज्या गुरुमाता श्री सोहनकुंवर जी म. सा. की सुशिष्याएंं “स्वर्ण संयम आराधिका” मरुधरा ज्योति महासती श्री कमलप्रभा जी म.सा. “शास्त्री” ठाणा -4 नाडोल से किशनपुरा होते हुए हास्पीटल रोड मैन बाजार माणक चौक श्री मरूधर केसरी जैन स्थानक जवाली में मंगल प्रवेश द्यूमद्याम से किया जहाँ गामीणों ने जगह जगह पर भव्य स्वागत किया इस र्दौरान श्रद्धालु जैन साध्वीयों एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिये अतः साध्वीजी ने मंहामांगलिक फरमाया