जन जातिय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में मनाया गणतंत्र दिवस
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
जनजातीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर मे 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षो उल्लाश के साथ मनाया गया* पाली जिले का एक मात्र राजकीय जनजातीय उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय सुमेरपुर में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया, विद्यालय में प्रातः काल 8:30 बजे 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह मे विशिष्ट अतिथि श्री मान पंकजराज जी मेवाड़ा, अध्यक्ष दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत, संस्थापक नव भारत सेवा ट्रस्ट , चार्टर अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, मुख्य अतिथि श्री मादाराम जी मीणा सेवानिवृत तहसीलदार , रूपाराम जी मीणा सेवानिवृत शिक्षा आधिकारी, ओबा राम जी मीणा सेवानिवृत अध्यापक के सानिध्य मे ध्वजारोहन किया गया, राजकीय जनजातीय आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र बंदा ने बताया कि आज के कार्यक्रम मे विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा पिटी प्रेड की गई, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदिवासी संस्कृति का प्रसिद्ध नृत्य “टीमली ‘ की प्रस्तुति दी गई, मुख्य अतिथि श्री मादाराम जी मीणा द्वारा भाषण में सविधान के बारे मे जानकारी दी ,साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदो को याद किया , श्री रूपाराम जी मीणा सेवानिवृत शिक्षा आधिकारी ने अपने अभिभाषण में बताया की बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने परिवार एवम देश का नाम रोशन कर सकते हैं अंत मे स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र बांदा ने अपने विद्यालय की कार्य व्यवस्था एवम प्रतिवेदन को बताया और 76 वे गणतंत्र दिवस समारोह में पधारे हुए समस्त अतिथि गणों का धन्यवाद अर्पित किया, गजेंद्र कहा की कार्यक्रम का स्थान छोड़ने से पहले यह संकल्प ले की अपने देश को और मजबूत बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे अपने देश के संविधान और उनके मूल्यों का सम्मान करेंगे। आज के कार्यक्रम में छात्रावास के अधीक्षक श्री मनोहरसिंह जी, विद्यालय के कार्मिक रताराम, शंकर लाल ,प्रवीण कुमार ,रेखा मीणा अदिति, सवाराम ,दिनेश ,उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन ललित मेघवाल सुमेरपुर ने किया।